NBE ने NEET- PG 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन और फॉर्म करेक्शन की आखिरी तारीख 25 अगस्त तक बढ़ाई
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने NEET- PG 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फॉर्म करेक्शन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स अब 25 अगस्त तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही पहले से फॉर्म भर चुके कैंडिडेट्स भी 25 अगस्त तक अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। इससे पहले रजिस्ट्रेशन और फॉर्म करेक्शन की लास्ट डेट 20 अगस्त तय की गई थी।
इस बारे में जारी एक नोटिफिकेशन में NBE ने जानकारी दी कि, “NBEMS नोटिस दिनांक 06-08-2021 के तहत ओपन हुई NEET-PG 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन और एडिट विंडो अब 25-08-2021 (11:55 बजे) तक ओपन रहेगी।
11 सितंबर को होगी परीक्षा:
पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए इस साल NEET- PG 2021 की परीक्षा 11 सितंबर को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। वहीं, NEET PG के लिए एडमिट कार्ड सितंबर 2021 के पहले हफ्ते में जारी होने की संभावना है।