8 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा | माओवादी कंपनी नंबर 6 के सदस्य 8 लाख के इनामी सुधरू कश्यप ने बुधवार को पुलिस अफसरों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। जानकारी के मुताबिक बोदली कुदूरपारा निवासी 8 लाख इनामी सुधरू कश्यप ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुए लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत डीआईजी कमलोचन कश्यप, एसपी गौरव राय, एएसपी स्मृतिक राजनाला व एएसपी रामकुमार बर्मन के समक्ष डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण कर दिया। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 208 इनामी सहित कुल 888 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।