भिलौरी में आज होगा नवधा का समापन, पुरस्कार भी देंगे

बेमेतरा। ग्राम पंचायत भिलौरी में श्रीमद् नवधा रामायण कार्यक्रम का आयोजन हो रहा। तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का 12 जनवरी को समापन होगा। यह कार्यक्रम गांव के कर्मा भवन बाजार चौक में हो रहा। इस कार्यक्रम में मानस मंडलियां शामिल हो रही हैं। आयोजन समिति के भक्तुराम साहू ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 रुपए, द्वितीय स्थान को 1500 रुपए व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मंडली को भी नकद दिया जाएगा। मानस मंडलियों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। सभी वर्ग के लोग नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में मनलाल साहू, रुक्मणी साहू, संतराम साहू, निखिल व ग्रामीण शामिल हुए।