नवागढ़वासी बिजली कटौती से परेशान
जांजगीर| क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती पिछले 15 दिनों से सवेरे से लेकर शाम गुल हो रही है। इसकी शिकायत कनिष्ठ यंत्री कार्यालय में मौखिक रूप से दी जा चुकी है, लेकिन क्षेत्र में विद्युत विभाग के कर्मचारी का आना-जाना महीना में भी नहीं होता। इसके कारण आए दिन बिजली बंद रहती है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर डीओ खुद चढ़ाते नजर आते हैं।