NASA ने तस्वीर में दिखाई ‘रंगीन’ मिजाजी
चांद की खूबसूरत और चांदनी की चमक शायरियों, कहानियों, कविताओं और मुहावरों का हिस्सा रही हैं लेकिन एक ताजा तस्वीर इसकी तारीफ में पढ़े गए कसीदों को ही बदलने को मजबूर कर देगी। कभी लाली लिए, कभी दूध से रोशन तो कभी गड्ढों के साथ अंधेरे से नजर आने वाले चांद के इतने रंग देखने को मिलेंगे, शायद ही किसी ने सोचा होगा। शायद इसीलिए जब अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने इंस्टाग्राम पर चांद की रंगीन तस्वीर शेयर की तो लोग हैरत में मानो चिल्ला पड़े हों।
53 तस्वीरों से बनी बृहस्पति की ओर जा रहे नासा के Galileo स्पेसक्राफ्ट ने चांद की एक फॉल्स-कलर मोजैक तस्वीर ली थी जिसे 53 तस्वीरों की सिरीज से मिलाकर तैयार किया गया था। यह तस्वीर 7 दिसंबर, 1992 को चांद के उत्तरी क्षेत्र पर जूम करते हुए ली गई थी। इसमें चांद के उत्तरी गोलार्ध के अलग-अलग फीचर्स को दिखाया गया है। हर रंग कुछ कहता है गुलाबी हिस्से हाईलैंड हैं जिनमें से एक Crisium इंपैक्ट बेसिन को घेरे तस्वीर के नीचे की ओर देखा जा सकता है। नीले से नारंगी रंग के हिस्से प्राचीन ज्वालामुखियों के लावा का बहाव दिखाते हैं। Crisium के बायीं ओर गहरे नीले रंग में Mare Tranquillitatis है जहां Apollo 11 लैंड हुआ था। यहां भारी मात्रा में टाइटेनियम पाया जाता है जो उसके ऊपर गरे और नारंगी हिस्सों में कम है