बेटे-बहु का झगड़ा सुलझाने पहुंची मां की हत्या:हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, लात मारने से हो गई महिला की मौत

सरगुजा जिले के ग्राम बनेया में बेटे-बहु का झगड़ा सुलझाने पहुंची मां के सीने एवं पीठ में बेटे ने लात मार दी। घायल मां की अस्तपाल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सीतापुर थानाक्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम बनेया में बीती रात चंवर साय उर्फ़ लूथरू बरगाह (40) अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर रह था और उससे मारपीट कर रहा था। विवाद होता देखकर चंवर साय की माँ रिद्धि बाई बीच-बचाव करने लगी। इससे आवेश में आकर चंवर साय ने अपनी माँ के सीने और पीठ में जोर से लात मार दी। रिद्धि बाई मौक़े से भागकर पड़ोसी विजय कुमार चौहान के घर पहुंची और उसने घटना की जानकारी दी। थोड़ी देर में रिद्धि बाई गिर गई। हॉस्पिटल ले जाने के दौरान मौत, पुत्र गिरफ्तार
घटना से आहत रिद्धि बाई सीने और पीठ में चोट लगने के कारण ठीक से सांस नहीं ले पा रही थी। आसपास के लोग उसे सीतापुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने रिद्धि बाई की मौत हो गई। रिद्धि बाई की मौत के के बाद पुलिस ने पुत्र चंवर साय के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस का अपराध दर्ज किया। सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने चंवर साय उर्फ़ लूथरू बरगाह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed