करोड़ों की लागत से संवरेगा पहाड़ मंदिर व बाल-समुंद
रायगढ़ | नगर के प्रवेश द्वार पर विद्यमान गजमार पहाड़ी को निखारने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने प्रशासनिक अमले के साथ मंगलवार को पहाड़ी मंदिर का मुआयना किया। स्थल निरीक्षण के दौरान चौधरी ने निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। तकरीबन 45 वर्ष पूर्व हनुमान मंदिर का निर्माण गजमार पहाड़ी की चोटी पर धार्मिक आस्थावान लोगों ने व्यापक जनसहयोग से कराया था। जनसहयोग से ही इसका जीर्णोद्धार व कायाकल्प होता रहा। अभी हाल ही के वर्षों में मॉर्निंग वॉकर ग्रुप ने अन्य नागरिकों के श्रमदान से सड़क से पहाड़ी की चोटी पर स्थित मंदिर तक सीढ़ियों पर शेड का निर्माण कराया था। जानकारी के अनुसार पहाड़ मंदिर को संवारने की दिशा में वहां सर्वप्रथम प्रांगण का जीर्णोद्धार, पहुंच मार्ग पर रैंप वॉक वे एलिवेटेड का निर्माण, सुविधा व्यवस्था के तहत बैठने की उत्तम व्यवस्था, व्यू पॉइंट का निर्माण होगा। साथ ही बाल-समुंद तालाब का सौंदर्यीकरण, तालाब में एम्यूजमेंट पार्क एवं फूड जोन आदि का विकास किया जाएगा।