मां की नस काटी…बेटी को गला दबाकर मारा:फर्श-दीवार पर खून के छींटे, रायपुर पुलिस रेप-प्रॉपर्टी और अवैध संबंध के एंगल से कर रही जांच

रायपुर में मां-बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारे ने धारदार हथियार से महिला के दोनों हाथों की नस काट दी। वहीं 14 साल की लड़की की गला दबाकर जान ली है। घर के अंदर जमीन और दीवार पर खून के छींटे मिले हैं। फोरेंसिक टीम से मिले सबूत और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर एंटी क्राइम यूनिट हत्यारे की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक वारदात 31 दिसंबर की रात को हुई है। महिला की हत्या धरसींवा थाना क्षेत्र और बेटी की हत्या खमतराई थाने इलाके में हुई है। दोनों केस अलग-अलग थाने में दर्ज हैं। हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है कि एंटी क्राइम यूनिट की टीम धरसींवा पुलिस के साथ मिलकर जांच करेगी। पहले पूरा मामला जानिए.. दरअसल, रायपुर-बिलासपुर हाइवे से लगी एक बस्ती में बच्ची और उसकी मां हमीदा बेगम रहती थी। महिला के पति की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। 1 जनवरी को नाबालिग लड़की की लाश खमतराई इलाके के एक नाले में पड़ी मिली थी। वहीं दूसरे दिन 2 जनवरी को उसकी मां हमीदा बेगम की लाश करीब 2 किलोमीटर दूर धरसींवा पुलिस स्टेशन एरिया में घर से बरामद की गई है। महिला के पति की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। दोनों मां-बेटी रायपुर-बिलासपुर हाईवे से लगी एक बस्ती में रहते थे। बेटी की लाश देखकर रिश्तेदार उसकी मां को बताने गया था बताया जा रहा है कि महिला का रिश्तेदार उसकी नाबालिग बेटी की लाश वॉट्सऐप पर देखी। वह उसकी मां हमीदा को बताने के लिए घर पहुंचा। घर के भीतर अंधेरा था और से तेज बदबू आ रही थी। उसने घबराकर आसपास के 2-3 लोगों को बुलाया। सभी लोग अंदर घुसे तो हमीदा की लाश बिस्तर के पास जमीन पर पड़ी हुई थी। डबल मर्डर में 3 एंगल पर जांच कर रही पुलिस पहला एंगल- पुलिस सूत्रों से के अनुसार हत्यारा किसी बुरी नीयत से घर में घुसा था। उसे पता था कि घर में मां-बेटी अकेली रहती हैं। उसने महिला और उसकी बेटी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। मना करने पर उसने झगड़ा कर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गया। दूसरा एंगल- हमीदा के 4 भाई बहन हैं। धनेली हमीदा का मायका है। उसे बंटवारे में नेशनल हाइवे किनारे सड़क पर एक मकान मिला हैस जिसमें वह अपनी बेटी के साथ रह रही थी। उस मकान के आसपास की जमीन है, उसके भाइयों की है, जिसे उन्होंने बेच दिया है। ऐसे में आशंका है कि प्रॉपर्टी हड़पने के लिए हत्या की गई होगी। तीसरा एंगल- मोहल्ले वालों के मुताबिक कई बार घर में अलग-अलग तरह के व्यक्तियों का भी आना होता था। इनमें कई ट्रक ड्राइवर भी शामिल थे। हमीदा पास के ही ढाबे में बर्तन धोने का काम करती थी। ढाबे में अक्सर आने जाने वाले लोग उससे मिला करते थे। पुलिस को आशंका है कि यह हत्या किसी अवैध संबंध से भी जुड़ा हो सकता है। घर में नहीं थी बिजली, परिवार था बेहद गरीब पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मां बेटी गरीबी में गुजारा कर रहे थे। हमीदा के घर में बिजली नहीं थी। बिल जमा नहीं करने की वजह से कनेक्शन काट दिया गया था। हमीदा की बेटी फोन चार्ज करने के लिए पड़ोस में जाती थी। उस दिन भी बेटी ने फोन पड़ोसी के घर चार्ज पर लगाया था, लेकिन वापस लेने से पहले वारदात हो गई। FSL की टीम मौके से जुटा रही सबूत मामले में उरला CSP अमन झा ने बताया कि FSL की टीम मौके पर है। डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनकी भी टीम मौके पर है। ………………………… रायपुर में मां-बेटी हत्याकांड केस से संबंधित खबर पढ़ें ​​​​​​​रायपुर में मां-बेटी की हत्या…नाले में फेंका लड़की का शव: लोग बताने घर गए तो देखी मां की लाश, रेप की भी आशंका; 2 दिन में 5 मर्डर रायपुर में मां-बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले में नए साल के दिन 14 साल की बच्ची की लाश नाले में मिली थी। अब ठीक एक दिन बाद उसकी मां का शव मिला है। दरअसल, बच्ची की लाश मिलने के बाद जब पुलिस ने छानबीन शुरू कर उसके घर पहुंची तो घर पर ही उसकी मां की मौत के बारे में पता चला। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed