रायपुर में मां-बेटी की हत्या…नाले में फेंका लड़की का शव:लोग बताने घर गए तो देखी मां की लाश, 2 दिन में 5 मर्डर

रायपुर में मां-बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले में ठीक एक दिन पहले बुधवार को 14 साल की बच्ची की लाश नाले में मिली थी। अब उसकी मां का शव मिला है। दरअसल, बच्ची की लाश मिलने के बाद जब पुलिस ने की छानबीन शुरू की तो लड़की के घर पर ही उसकी मां की मौत के बारे में पता चला। पुलिस को हत्या किए जाने के सबूत मिले हैं। इन्हें किसने मारा और हत्या के क्या कारण थे, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। बता दें कि रायपुर में बीते 2 दिनों में 5 मर्डर हुए हैं। धरसींवा पुलिस स्टेशन एरिया में मिली लाश बुधवार को 14 साल की लड़की की लाश खमतराई थाना इलाके के एक नाले में पड़ी मिली थी। गुरुवार को उसकी मां की लाश धरसींवा पुलिस स्टेशन एरिया में मिली है। दोनों ही थानों की टीम इस केस की जांच कर रही है। रायपुर-बिलासपुर हाईवे से लगी एक बस्ती में 14 साल की बच्ची और उसकी मां रहा करते थे। महिला के पति की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। जहां महिला की लाश मिली पुलिस ने कमरे के भीतर किसी को जाने नहीं दिया। मौके पर खून छींटे जमीन और दीवार पर मिले हैं। जांच टीम के अधिकारियों ने बताया कि धारदार हथियार या भारी चीज से पीटकर महिला को मारा गया होगा। बेटी की हत्या कैसे की गई इसकी जांच जारी है। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। किसी करीबी पर हत्या की आशंका घटना की खबर मिलते ही मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी। मौके से कुछ सुराग जुटाए गए हैं। पुलिस महिला के घर आने जाने वालों के बारे में जानकारी जुटा रही है। मोहल्ले में चर्चा है कि किसी परिचित ने ही इस घटना को अंजाम दिया होगा। जिन मां-बेटी की हत्या की गई है वे मुस्लिम समुदाय से थी। पुलिस को इस घटना में रेप किए जाने की भी आशंका है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मां-बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। महिला का सड़क किनारे जहां घर है, वहां बिजली का कनेक्शन भी नहीं था। आसपास कुछ छोटे-मोटे काम करके महिला अपना और अपनी बेटी का पेट पाला करती थी। PM आवास योजना के घर में दोनों रहा करते थे। परिचितों ने बताया कि इनके कुछ रिश्तेदार यहां रहते हैं, लेकिन उनसे भी इनकी बोल-चाल नहीं थी। शव 2 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंका यह हत्याकांड 31 दिसंबर की रात अंजाम दिया गया होगा। हत्यारे ने घटना के बाद लड़की का शव 2 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया, जो 1 जनवरी को बरामद हुआ। इसके बाद अब लड़की की मां की भी लाश मिली है। पुलिस को शक है कि महिला के घर आने जाने वाले किसी शख्स ने ही इस घटना को अंजाम दिया होगा। अवैध संबंध के एंगल से भी इस कांड की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में जल्द खुलासा करने का दावा किया है। दो दिनों से पड़ी थी लाश आसपास के लोगों ने बताया कि महिला के घर में बिजली का कनेक्शन भी नहीं था। तो उसकी बेटी पड़ोसियों के घर जाकर मोबाइल फोन चार्ज किया करती थी। एक दिन पहले जब वह लड़की की लाश मिलने की खबर मोहल्ले में पहुंची तो पड़ोस के लोग महिला के घर गए दरवाजा बाहर से बंद था तक झांक करने पर महिला अंदर औंधे मुंह पड़ी दिखाई दी तो लोगों ने फौरन पुलिस को खबर दी। 31 दिसंबर की रात दो युवकों की हत्या हुई थी बता दें कि रायपुर के चंगोराभाठा इलाके में भी 31 की रात दो युवकों की पीटकर हत्या कर दी गई, इस केस में 6 बदमाश पकड़े गए हैं। 2 दिन में 5 लोगों का मर्डर …………………………………………… रायपुर में क्राइम की ये खबर भी पढ़ें… रायपुर में न्यू-ईयर से पहले 2 युवकों का मर्डर: 6 लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीटा, सिर फटने से मौत; वारदात में 2 नाबालिग भी रायपुर में न्यू ईयर से पहले डबल मर्डर हुआ है। चंगोराभांटा इलाके में देर रात 2 युवकों को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। बीच बस्ती में उन्हें 300 मीटर दौड़ाकर पीटा गया। मृतकों का नाम कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले है। पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed