व्यापमं परीक्षाओं में 15 लाख से अधिक युवा होंगे शामिल:पहली बार भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, 2 हजार से ज्यादा वैकेंसी

यूपीएससी और एसएससी की तरह ही प्रदेश में भी भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी होगा। इसकी शुरुआत व्यापमं करने जा रहा है। सालभर में व्यापमं से कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी इसकी पूरी लिस्ट जारी होगी। इससे युवाओं को पहले ही यह पता चल जाएगा कि इस साल कौन सी परीक्षा होगी और इसके लिए कब से आवेदन भरे जाएंगे। यह कैलेंडर इसी सप्ताह जारी होने की संभावना है। एक साल में 2 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकाली जाएगी। इसमें वर्ष 2025 में दिसंबर तक होने वाली परीक्षाओं का उल्लेख होगा। इससे पहले के वर्षों में व्यापमं की ओर से इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, एग्रीकल्चर, बीएड, डीएलएड, नर्सिंग समेत अन्य की प्रवेश परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी होता था। लेकिन इस बार भर्ती परीक्षा को भी शामिल किया गया है। पिछले कुछ समय से अभ्य​र्थियों से यह मांग की जा रही थी कि यूपीएससी, एसएससी व दूसरे राज्य में जिस तरह से भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी होता है, छत्तीसगढ़ में भी ऐसा किया जाए। अब व्यापमं से यह कैलेंडर जारी हो रहा है। आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए भी कैलेंडर जारी हो सकता है। नई एजेंसी के साथ अनुबंध, अटके रिजल्ट जल्द जारी होंगे चिप्स व व्यापमं के ​बीच सितंबर 2024 में अनुबंध हुआ। इसके बाद से व्यापमं से परीक्षाएं नहीं हुई। पिछले दिनों कुछ परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हुए, लेकिन अब भी सेट समेत कई ​नतीजे अटके हैं। अब परीक्षा संबंधित कार्य के लिए व्यापमं का नई एजेंसी से अनुबंध हो गया है। संभावना है कि अटके नतीजे जल्द जारी होंगे। साथ ही आने वाले दिनों में परीक्षाएं भी शुरू होंगी। पिछले साल 70 पदों के लिए निकली थी भर्ती व्यापमं से पिछले साल सिर्फ 70 पदों के लिए वैकेंसी निकली थी। प्रस्ताव के बाद भी भर्तियां नहीं निकली, लेकिन इस साल अलग-अलग विभागों के लिए करीब दो हजार से अधिक पदों की वैकेंसी आएगी। जानकारों का कहना है कि वर्ष 2025 में व्यापमं से भर्ती और प्रवेश परीक्षाएं होंगी। इनमें 15 लाख से अधिक युवाओं के शामिल होने का अनुमान है। नर्सिंग स्टॉफ, सब इंजीनियर, एडीईओ समेत अन्य पद भरेंगे व्यापमं से वर्ष 2025 में जो वैकेंसी निकलेगी उनमें सब इंजीनियर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, आबकारी आरक्षक के अलावा स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टॉफ समेत अन्य की वैकेंसी है। इसके अलावा आरक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा भी व्यापमं से होगी। जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग में 102 सब इंजीनियर की भर्ती होगी। इसकी वित्त से अनुमति अक्टूबर में मिली थी। इसमें 86 सिविल और 16 इलेक्ट्रिक सब इंजीनियर के पद हैं। इसके अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और लोक निर्माण विभाग में भी सब इंजीनियर की भर्ती होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed