विधायक ने छात्राओं को सिखाया लाठी चलाने का गुर:आत्मानंद स्कूल के छात्र-छात्राओं को दिया प्रशिक्षण, ननचाकू का भी दिया था प्रशिक्षण

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो स्कूली छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सीखा रहे हैं। विधायक ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय भूसू पहुंचकर छात्र-छात्राओं को लाठी चलाकर अपनी आत्मरक्षा करने का गुर सिखाया। विधायक रामकुमार टोप्पो इसके पूर्व स्कूली छात्राओं को ननचाकू का प्रशिक्षण भी दिया था। विधायक ने कहा कि छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लगातार दिया जाएगा। सैनिक से विधायक बने रामकुमार टोप्पो सरगुजा के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रहे हैं। विधायक ने बतौली ब्लॉक के शांतिपारा हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं को ननचाकू चलाने का प्रशिक्षण दिया था। शनिवार को विधायक ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय भुसू के छात्र-छात्राओं को अपनी आत्मरक्षा के लिए लाठी चलाने का प्रशिक्षण दिया। लाठी चलाने के सिखाए गुर, वीडियो वारयल
विधायक रामकुमार टोप्पो ने छात्र-छात्राओं को लगातार दो घंटे तक लाठी चलाने का प्रशिक्षण दिया। विधायक ने छात्र-छात्राओं को लाठी पकड़ने, उसे घुमाने के साथ हमला करने के गुर सिखाए। विधायक ने कहा कि छात्र-छात्राएं नियमित अभ्यास से बेहतर तरीके से लाठी चला सकते हैं। विधायक द्वारा लाठी चलाने का प्रशिक्षण दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिरूा पर वायरल हो रहा है। विधायक ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराधिक घटनाओं के मद्देनजर यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छात्राएं विषम परिस्थिति में आत्मरक्षा कर सकती हैं। विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों में छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। चर्चाओं में विधायक
विधायक रामकुमार टोप्पो अपने वीडियो को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। कुछ दिनों पूर्व ही उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे बच्चों एवं लोगों का बाल काटते दिखे थे। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed