विधायक दीपेश साहू ने सत्य, अहिंसा की राह पर चलने का आव्हान किया
देवरबीजा| ग्राम सिरसा में बाबा घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बाबा ने समाज को भाईचारे का संदेश दिया। सत्य, अहिंसा की राह पर चलने का आव्हान किया। पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने कहा कि मनखे मनखे एक समान का संदेश बाबा ने दिया। समानता के लिए जागृत करने वाले सतनाम के संत गुरु बाबा घासीदास हमें जीवन जीने के लिए कला सिखाए हैं। इस दौरान समाज के लोगों ने अधूरे मिनी जयस्तंभ को पूर्ण करने की मांग की। विधायक ने मुख्य मार्ग से जय स्तंभ चौक मार्ग में 300 मी लगभग सीसी रोड बनाने की स्वीकृति प्रदान की। किसान नेट योगेश तिवारी ने भी सभा को संबोधित किया। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोलू कोसरे, पिंटू तिवारी, सरपंच प्रतिनिधि बलदाऊ साहू, निर्मल गिदोड़े, संतोष चेलक, रतन गिदौड़े, मुकेश चेलक, कैलाश गिदोड़े, राम सागर टंडन, भूषण गिदोड़े सहित ग्रामीण जन शामिल रहे।