निरीक्षण में जीर्णोद्धार के बाद समाज को भवन सौंपने विधायक ने दिया आश्वासन
भास्कर न्यूज | कांकेर सर्व आदिवासी समाज जिला कांकेर के बहुत लंबे समय से मांग के अनुरूप जिला कलेक्टर परिसर में स्थित सर्व आदिवासी समाज भवन का विधायक आसाराम नेताम, सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष कन्हैया उसेंडी, कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी ने निरीक्षण किया। भवन में कुछ कमियां हैं, जिसके जीर्णोद्धार के बाद समाज को भवन सौंपने की बात कही गई। समाज के पास काफी लंबे समय से बैठने या कार्य करने के लिए भवन नहीं था। कलेक्टर परिसर में भी स्थित भवन जीर्णशीर्ण होने के कारण इसका उपयोग नहीं हो पा रहा था। इसकी मांग समाज के द्वारा काफी समय से की जा रही थी। वर्तमान जिलाध्यक्ष कन्हैया उसेंडी द्वारा विधायक एवं प्रशासन के संज्ञान में लाए जाने पर जीर्णोद्धार कर समाज को सौंप जाने पर विचार किया गया। भवन समाज को सौंपे जाने के उपरांत समाज द्वारा बैठक एवं कार्यालय कार्य, गोष्ठी, सेमिनार व कार्यक्रम इस भवन के माध्यम से सुचारू रूप से किए जा सकेंगे। निरीक्षण में आदिम जाति विकास विभाग की सहायक आयुक्त जया मनु, गोंड समाज के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश भास्कर, हल्बा समाज के प्रकाश दीवान, कंडरा समाज प्रमुख चंद्रहास नेताम, सर्व आदिवासी समाज जिला उपाध्यक्ष धनीराम ध्रुव, महासचिव प्रकाश भंडारी, संयुक्त सचिव सूर्या नेताम, युवा प्रभाग योगेश नरेटी, छविंद मंडावी, एरूंग कुमेटी उपस्थित थे।