नाई लेकर पहुंचे विधायक, स्वयं काटने लगे बाल VIDEO:सीतापुर विधायक पहुंचे मैनपाट क्षेत्र में, विशेष जनजाति समुदाय के लोगों के काटे बाल
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो का बाल काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। रामकुमार टोप्पो नववर्ष के पहले दिन मैनपाट क्षेत्र में पहुंचे और विशेष जनजातीय समुदाय के बीच पहुंचे और ट्रिमर और कैंची से से स्वयं बच्चों के बाल काटे। रामकुमार टोप्पो ने बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया। सैनिक से विधायक बने रामकुमार टोप्पो अकसर अपने कामों को लेकर सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरते हैं। नया वायरल वीडियो मैनपाट का है। नववर्ष के पहले दिन विधायक रामकुमार टोप्पो मैनपाट क्षेत्र में पहुंचे और विशेष जनजाति समुदाय कोरवा एवं माझी बच्चों एवं युवाओं के बाल स्वयं ट्रिमर और कैंची लेकर काटने लगे। विधायक अपने साथ नाई भी लेकर गए थे। विधायक का बाल काटने का वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। स्वच्छता का संदेश दिया
विशेष जनजाति समुदाय में स्वच्छता को लेकर जागरूकता की कमी है। विधायक ने बच्चों को बाल छोटे रखने और नाखून भी नियमित काटते हुए स्वच्छ रहने का संदेश दिया। विधायक ने बच्चों से कहा कि रोज नहाने, साफ कपड़े पहनने एवं बाल, नाखून काटकर स्वच्छ रहने से बच्चे बीमार कम होंगे। विधायक ने नववर्ष का पहला दिन विशेष जनजातीय समुदाय के लोगों के बीच गुजारा। वे बच्चों और महिलाओं के लिए कपड़े भी लेकर गए थे। विधायक ने लोगों को शराब से दूर रहने की भी समझाइश दी। लोटापानी में गायब मिले शिक्षक, कार्रवाई के निर्देश
विधायक रामकुमार टोप्पो ग्राम लोटापानी के कोरवापारा प्रायमरी स्कूल पहुंचे और बच्चों से बातचीत की। स्कूल के शिक्षक अवधेश सिंह सेंगर बिना जानकारी के लंबे समय से अनुपस्थित मिले। विधायक ने सरगुजा डीईओ को फोन लगाया और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बर्तन धोते वीडियो हुआ था वायरल
रामकुमार टोप्पो का इसके पूर्व बर्तन धोते वीडियो वायरल हुआ था। रामकुमार टोप्पो बर्तन धो रही एक महिला के पास पहुंचे थे, जो उन्हें नहीं पहचान सकी तो विधायक उसके पास पहुंचे और उसके द्वारा मांजकर रखे गए बर्तनों को धोने लगे।
पढ़ें पूरी खबर…