दुकान में बदमाशों ने लगाई आग, पूरा सामान जल गया
अंबिकापुर | शहर के अग्रसेन चौक इलाके में गुरुवार रात एक दुकान में बदमाशों ने आग लगा दी। दुकान में आगजनी की सप्ताहभर में दूसरी घटना सामने आई है। बताया गया है कि संचालक प्रकाश चंद पांडेय गुरुवार को दुकान बंद कर घर चले गए थे। इसी बीच रात में शटर तोड़कर किसी ने दुकान के अंदर आग लगा दी, जिससे अंदर रखा कास्टमेटिक सहित अन्य सामान पूरी तरह जल गया। घटना के बारे में सुबह पता चला, जब वे दुकान पहुंचे। इस दुकान के पास एक टेलर दुकान में आग से नुकसान हुआ है। यहां सिलाई के लिए ग्राहकों द्वारा दिए गए महंगे कपड़े जल गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रकाशचंद के अनुसार आगजनी से उनका करीब चार लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया है।