टूरीझर में मेला मड़ई आज
महासमुंद | ग्राम टूरीझर में समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में नव वर्ष पर आज 1 जनवरी को मेला मड़ई का आयोजन होगा। ग्राम में बाजे गाजे के साथ मड़ई निकाला जाएगा। रात्रिकालीन कार्यक्रम में राज्य स्तरीय डीजे डांस स्पर्धा का आयोजन होगा। राज्य के प्रसिद्ध डांसर अपनी नृत्य की प्रस्तुति देंगे।