3 नदी पार कर अंदरूनी इलाके में पहुंची मेडिकल-टीम:सुकमा में कैंप और घर-घर जाकर 1214 लोगों की स्वास्थ्य जांच की,टीबी के 45 संदिग्ध मिले
3 नदी, पहाड़ी और पगडंडी रास्तों का सफर तय कर सुकमा स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के अंदरूनी और नक्सल प्रभावित इलाके सिरकेट्टी पहुंची। यहां मेडिकल कैंप लगाकर 157 और घर-घर जाकर कुल 1057 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। जिसमें लगभग 45 ग्रामीण टीबी के संदिग्ध मिले हैं। साथ ही मलेरिया समेत अन्य बीमारियों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, निक्षय निरामया छत्तीसगढ़ के अंतर्गत 100 दिवसीय पहचान और उपचार अभियान के तहत सुकमा जिले में एनटीईपी, एनवीबीडीसीपी, पिरामल फाउंडेशन और लेप्रा सोसाइटी ने सिरसेट्टी के रेंगनपारा और पटेलपारा में स्वास्थ्य शिविर लगाया था। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाके के लगभग 1057 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर क्षय, मलेरिया, कुष्ठ, मधुमेह और उच्च रक्तचाप की स्क्रीनिंग की। सैंपल की भी की जांच वहीं, 45 क्षय रोग के संदिग्ध व्यक्तियों का बलगम सैंपल लिया गया। जांच के लिए जिला क्षय उन्मूलन केंद्र भेजा गया। इसके साथ ही शिविर में आने वाले लगभग 157 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में ग्रामीणों को मौसमी बीमारी से सावधान रहने, रात में मच्छरदानी लगाकर सोने और अपने आस-पास साफ-सफाई रखने की समझाइश दी गई। ये डॉक्टर्स और स्टाफ थे शामिल स्वास्थ्य शिविर में क्षय उन्मूलन विभाग से जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश रॉय, मलेरिया विभाग से ब्लॉक टेक्निकल सुपरवाइजर मालती नेताम, सेक्टर सुपरवाइजर श्यामलाल ध्रुव, पिरामल फाउंडेशन से जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश सोलंकी और लेप्रा सोसाइटी से जिला कार्यक्रम समन्वयक अमित कुण्डू थे।