मारवाड़ी युवा मंच ने किया इंडोर फन गेम का आयोजन
भास्कर न्यूज | टिटिलागढ़ टिटिलागढ़ के महावीर पंचायत धर्मशाला में मारवाड़ी युवा मंच प्रगति सेंट्रल शाखा के तत्वावधान में दो दिवसीय इंडोर फन गेम का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा का आयोजन महिलाओं के लिए किया गया जिसमें भारी संख्या में नगर की महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान दो दिन तक गेम का आयोजन किया गया है। पहले दिन 4 गेम जैसे कैरम, सांप सीढ़ी, बैलेंसिंग रेस और दूसरे दिन बॉलिंग गेम, एरो गेम, बास्केटबॉल का आयोजन किया गया है। जिसमें टिटिलागढ़ की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। हर गेम के हर प्रतिभागियों के लिए सांत्वना पुरस्कार रखा गया था। और दोनों दिन ही लॉटरी सिस्टम का भी रखा गया। इस मौके पर ममता जैन, आशा अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, बबिता जैन, खुशबू जैन, सुभद्रा जैन, प्रियंका जैन, नीलम अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, रिमझिम जैन, प्रीति धारा अग्रवाल, गुंजा अग्रवाल, पिंकी जैन, सोनाली जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे।