उसरवारा में मानसगान महोत्सव आज से होगा
पुरूर| ग्राम उसरवारा में राजीव युवा क्रीडा द्वारा 10 से 12 जनवरी तक मानसगान महोत्सव का आयोजन किया गया है। राज्य स्तर की 20 ख्याति प्राप्त मंडलियां प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ 10 जनवरी को शाम 4 बजे कांकेर लोकसभा सांसद भोजराम नाग के मुख्य आतिथ्य में होगा। अध्यक्षता सरपंच जनक राम अटलखाम करेंगे। विशेष अतिथि मीना साहू, सत्येन्द्र साहू, संध्या साहू, अजेन्द्र साहू, सरस्वती चंद्राकर, हलधर साहू, अजित राव जाधव, आत्माराम महमल्ला, अनिरुद्ध साहू, उमेन्द्र साहू होंगे।