भर्रीगांव में मानस गान सम्मेलन 10 से
पुरूर| ग्राम भर्रीगांव में मानस प्रचार समिति ने राज्य स्तरीय तीन दिवसीय सस्वर मानस गान सम्मेलन 10 से 12 जनवरी तक रखा है। शुभारंभ 10 जनवरी को जिला पंचायत सभापति मीना साहू करेंगी। सरपंच सुनीता साहू अध्यक्षता करेंगी। विशेष अतिथि ग्राम विकास समिति अध्यक्ष भगवानी राम साहू, पुष्पाबाई साहू, अहिल्या बाई साहू, राजकुमारी साहू, त्रिवेणी साहू, गिरजा बाई साहू, कुशलराम साहू, संजय साहू होंगे। समापन 12 जनवरी को मुख्य अतिथ विजय वर्मा होंगे। हरख राम साहू अध्यक्षता करेंगे। विशेष अतिथि मेनसिंह साहू, देवसिंह साहू, सोनउराम मात्रो, सेवक राम साहू, गोविंद राम साहू होंगे।