अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें, ताकि नशा मुक्त समाज बन सके

कलंगपुर| उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलंगपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों का सात दिवसीय शिविर ग्राम मुंदेरा में लगाया गया था। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी ने कहा कि अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना चाहिए, ताकि नशा मुक्त समाज बन सके। अध्यक्षता कर रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष गुंडरदेही युवराज मार्कण्डेय ने कहा कि व्यक्तित्व का विकास समाज के माध्यम से होता है। विशेष अतिथि पूर्व सरपंच पृथ्वीराम साहू, सरपंच प्रतिनिधि लेखराम साहू, समाजसेवक योगेश्वर साहू, गोपीराम साहू, पोषण साहू थे। कमलकांत साहू, भरोसाराम साहू, केएल कुर्रे, ताराचंद मंडावी, रामनिवास साहू, आरएन साहू उपस्थित थे।