पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि:कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में जुटे नेता, बैज बोले – उनकी सादगी को याद किया जाएगा

रविवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।कांग्रेस नेताओं ने पूर्व पीएम की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, जयसिंह अग्रवाल, धनेन्द्र साहू और सत्यनारायण शर्मा समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का जाना ना केवल कांग्रेस के लिए बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि उनकी सादगी और उनके 10 साल के कार्यों को याद किया जाए तो निश्चित तौर पर रोजगार गारंटी, शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार जैसे कानून लेकर आए। बैज ने कहा कि मनमोहन सिंह सही मायने में देश भक्त थे। अपनी बुद्धि और कौशल के माध्यम से उन्होंने देश और दुनिया की अविस्मरणीय सेवा की। उनके नेतृत्व में भारत दुनिया के विकसित राष्ट्रो के समकक्ष खड़ा हो सका। देश की आर्थिक उन्नति में उनका बड़ा योगदान है। आम आदमी को पहचान देने आधार कार्ड हो या आम आदमी को सशक्त बनाने के लिये सूचना का अधिकार का कानून देना या फिर किसानों को उनके जमीन का पूरा हक देने के लिये भूमिअधिग्रहण कानून बनाना हो या फिर सड़क के किनारे काम करने वाले ठेले खोमचे वाले के लिये वेंडर प्रोटेक्शन कानून बनाना या फिर रोजगार को कानून का अधिकार देने मनरेगा लाना हो, शिक्षा का अधिकार देना हो। प्रधानमंत्री के रूप मे मनमोहन सिंह ने इस देश के आम आदमी सशक्त बनाने के लिये अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये। उनका निधन भारत के लिये, देश की राजनीति के लिये कांग्रेस पार्टी के लिये अपूरणीय क्षति है। पूरे प्रदेश में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने प्रदेशभर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की श्रद्धांजलि सभा आयोजिक किए जाने के लिए सभी जिला, शहर और ब्लॉक मुख्यालयों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किए जाने के लिए अध्यक्षों को पत्र लिखा है। 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया। वे 92 साल के थे। उनके निधन पर छत्तीसगढ़ में 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक 7 दिन राजकीय शोक है। शासकीय भवन और अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed