बहुद्देशीय पैक्स, डेयरी व मत्स्य समितियों का शुभारंभ
अम्बिकापुर | सहकारिता मंत्रालय की ओर से 10,000 नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों का वर्चयुल शुभारंभ किया गया। स्थानीय स्तर आयोजन में किसान शामिल हुए। सहकार से समृद्धि योजना के तहत बैंक द्वारा जिला सरगुजा के 25 किसानों को रुपए डेबिट एटीएम कार्ड और अन्य 25 किसानों को केसीसी कार्ड का वितरण एआरसीएस द्वारा किया गया। इसके साथ ही नारायण मछुआ सहकारी समिति अड़ची का पंजीयन प्रमाण पत्र उप संचालक मतस्य द्वारा प्रदाय किया गया। इस कार्यक्रम में 250 से अधिक किसानों ने विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी ली। कार्यक्रम में बैंक प्रबंधन द्वारा किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। संभाग के अन्य जिले बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया एवं मनेन्द्रगढ़ में भी इसी प्रकार कार्यक्रम को आयोजित कर किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी एवं पंचायती राज्य मंत्री राजीव रंजन उपस्थित रहे।