कोरिया-MCB में एप के माध्यम से फिर करोड़ों की ठगी:1500 से अधिक लोगों द्वारा जमा किया गया पैसा, SP कार्यालय में हुई शिकायत

कोरिया और एमसीबी जिलों में हजारों लोग एप के माध्यम से निवेश कर ठगी के शिकार हो गए। सैनलुकर कंपनी के एप में क्षेत्र के हजारों लोगों ने पैसे निवेश किया। शुरूआत में उन्हें अच्छा रिटर्न मिला तो निवेश की राशि बढ़ा दी। अब एप बंद होने से लोगांे के हजारों से लेकर लाखों रुपये तक फंस गए हैं। लोगों ने एसपी कार्यालय बैकुंठपुर में शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है। कुल ठगी 10 करोड़ रुपये से अधिक की बताई गई है। जानकारी के मुताबिक, कोरिया एवं एमसीबी जिले में सेनलुकर कंपनी का ठगी का कारोबार व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से किया गया। निवेशकों को बताया गया कि 35 से अधिक देशों में कारोबार करने वाली सेनलुकर कंपनी में निवेश करने से अच्छा रिटर्न मिलेगा। व्हाट्सअप के माध्यम से ही लोगों को एपीके लिंग भेजे गए और एप डाउनलोड कराया गया। मेंबर्स को कंपनी के व्हाट्अप ग्रुप से जोड़ा गया। दो ग्रुपों में दोनों जिलों के करीब 1500 से अधिक सदस्य थे। अच्छा रिटर्न मिलने पर लालच में फंसे लोग
कंपनी के द्वारा शुरूआत में सदस्यता के लिए 550 रुपये लिया गया और प्रतिदिन राशि रिटर्न के रूप में दी गई। अच्छा रिटर्न मिलने पर लोगों ने तीन हजार, 7 हजार, 10 हजार, 17 हजार एवं 25 हजार रुपये के स्कीम में निवेश करते गए। अधिकांश निवेशकों ने एक लाख रुपये या इससे अधिक राशि निवेश की है। व्हाट्अप पर होती थी ऑनलाइन मिटिंग
निवेशक गौरव जायसवाल एवं दासन सिंह ने बताया कि कंपनी के टीम लीडर ऑनलाइन मिटिंग लेते थे और ज्यादा निवेश करने के लिए कहते थे। कंपनी का संचालक कैथरीन नामक महिला को बताया गया है जो निवेशकों को जवाब भी देती थी। एप से पैसों की निकासी बंद होने पर इसकी शिकायत की गई तो कैथरीन ने कहा कि क्रिसमस एवं छुट्टियों के कारण यह स्थिति बनी है। छुट्टियां समाप्त होने के बाद निकासी वापस हो जाएगी। निवेशकों ने की पुलिस से शिकायत
सेनकुलर कंपनी में लोगों के करोड़ों रुपये फंस गए हैं। इसकी शिकायत निवेशकों ने कोरिया पुलिस से की है। अनुमान के मुताबिक ठगी की रकम 10 करोड़ रुपये से अधिक है। कोरिया एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर निवेशक संतोष सारथी, भरत सिंह, नीलू सिंह एवं अन्य निवेशकों ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। मामले में कोरिया एसपी रवि कुर्रे ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। यूरोप की नामी कंपनी के नाम एप
एप के निवेशकों को जिस सेनलुकर कंपनी के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया, वह कंपनी स्पेन की है और कई देशों में फलों का कारोबार करती है। सेनलुकर कंपनी यूरोप में रजिर्स्ड है और अपने ब्रांड के नाम पर फल बेचती है। निवेशकों से कहा गया कि वे इंटरनेशनल कंपनी में निवेश कर रहे हैं। ठगों ने बनाया दूसरा एप
सेनकुलर एप बंद होने के बाद निवेशकों को एक और एप में इन्वेस्टमेंट करने के लिए कहा जा रहा है। नया एप टेस्ला कंपनी के नाम पर बनाया गया है, जो एलन मस्क की आटोमोबाइल कंपनी है। निवेश के नाम पर से ठगी के कई मामले 1. विदेशी कंपनी के नाम पर एप, करोड़ों की ठगी
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 30 गांवों के लोग ज्यादा रिटर्न की लालच में 10 करोड़ रुपए की ठगी का शिकार हो गए। यह ठगी ANTOFAGASTA PLC ऐप के जरिए की गई। ऐप इंस्टॉल कर लोगों ने कुछ हजार से लेकर 7 लाख तक निवेश कर दिए। बताया जा रहा है कि ऐप विदेशी कंपनी के नाम पर है। पढ़ें पूरी खबर… 2. क्रिप्टो कंगी के नाम पर करोड़ों की ठगी
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) और कोरबा जिले में क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी हो गई। आरोप है कि, QLOF कंपनी ने करोड़ों रुपए लोगों से जमा कराया। कुछ महीने पहले विड्रॉल पर रोक लगाई और फिर कंपनी दफ्तर में ताला लगाकर भाग निकले। इसके बाद लोगों ने चिरमिरी थाने में शिकायत दी है, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed