कोरबा-चांपा NH निर्माण पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम:महिलाओं ने रस्सी लेकर सड़क रोकी, NH के नीचे अंडर ब्रिज निर्माण की मांग
कोरबा-चांपा नव निर्माण अधीन नेशनल हाईवे 149 में बरपाली चौक पर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है। बरपाली गांव की महिलाएं हाथ में रस्सी लेकर सड़क पर खड़ी हुई हैं। ग्रामीण नेशनल हाईवे के नीचे अंडर ब्रिज निर्माण की मांग कर रहे हैं।चक्का जाम के चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पार करने के लिए उन्हें लंबी दूरी तय करना पड़ेगी इस दौरान हादसे का भी खतरा है। इन समस्याओं से बचने के लिए अंडर ब्रिज निर्माण आवश्यक है। बरपाली निवासी पुष्पा बाई ने बताया कि सड़क की दूसरी ओर उनका घर है। उन्हें स्टेशन बाजार, उप स्वास्थ्य केंद्र के अलावा निस्तार के लिए तालाब भी जाना होता है। NH बन जाने से इन जगहों तक पहुंचने के लिए उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। भविष्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अंडर ब्रिज निर्माण होना चाहिए। जाम की सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझने का प्रयास कर रही है। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं।