नपा अध्यक्ष स्वच्छता दीदियों से मिले, समस्याओं को जाना
भास्कर न्यूज | जांजगीर नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल शनिवार को फायर स्टेशन पहुंचकर स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी स्वच्छता दीदियों से मुलाकात की और उनसे चर्चा कर उनकी परेशानियों का जानने का प्रयास किया। इस दौरान स्वच्छता दीदियों ने अध्यक्ष से नियमित मानदेय का भुगतान करने, लंबित दो मानदेय का शीघ्र भुगतान करने, पूर्व में गई गोबर िबक्री की राशि का भुगतान करने, गणवेश उपलब्ध कराने, सफाई गाड़ियां उपलब्ध कराने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं का निराकरण करने की मांग की, जिस पर नपा अध्यक्ष ने उनकी समस्याओं का शीघ्र का निराकरण करने का आश्वासन दिया।