धमतरी में किन्नर ने की आत्महत्या…सुसाइड नोट बरामद:लिखा- लोगों ने HIV-कैंसर बोलकर बदनाम किया, जान से मारना चाहते थे
छत्तीसगढ़ के धमतरी में 2 दिनों पहले कथित ट्रांसजेंडर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के कपड़ों से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। मृतक ने कुछ लोगों पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि वो उसी दहशत के कारण आत्महत्या कर रहा है। मृतक ने खुद को किन्नर बताया है और अपना नाम तिलक और टिकेश्वरी साहू लिखा है। उसने सुसाइड नोट में लाल स्याही से SP और DSP के नाम यह नोट लिखा है। पुलिस सुसाइड नोट में बताए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। पूरी घटना की जांच अब नए सिरे से की जा रही है। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है। 2 दिन पहले की थी आत्महत्या दरअसल, ग्राम लोहरसी में दो दिन पहले तिलक टिकेश्वरी साहू ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना परिजनों को लगी जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच की। तिलक टिकेश्वरी ने अपने घर के मेयार में लगे किल से तिलक टिकेश्वरी साहू फांसी के फंदे पर लाश लटकी थी। ठीक लाश के नीचे भारी मात्रा में खून के धब्बे भी मिले। गांव में जैसे ही ग्रामीणों को आत्महत्या करने की बात पता चली तो ग्रामीणों की भीड़ टिक्केश्वरी साहू के घर जमा हो गई। जांच के दौरान मिला सुसाइड नोट खून के धब्बे देख हत्या का आशंका जताने लगे, पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को नीचे उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया था और पुलिस जांच में जुटी हुई थी और अब तिलक टिकेश्वरी साहू के पास से सुसाइड नोट मिला है। लिखा- लोग जान से मारना चाहते हैं सुसाइड नोट में लिखा है कि सब लोग हमें जान सहित मारना चाह रहे। उसके डर से हम खुद फांसी डाल रहे हैं। उन लोग हमको जबरदस्ती HIV और कैंसर कहते हैं। ये लोग मारने कुदा रहे हैं। 2 सप्ताह से हम बीमार है, लेकिन हमको बदनाम कर रहे हैं। इसके अलावा सुसाइड नोट में लिखा है कि आप सभी नागरिकों पंच सरपंच को सूचित किया जाता है कि मेरी जितनी भी संपत्ति है, सब चंदलाल उर्फ आकाश को है। कोई कुछ बोलेगा तो वो कार्रवाई कर सकते हैं। सुसाइड नोट के आधार पर जांच जारी एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि दो दिन पहले की घटना है। मृतक के कपड़ा खंगालने पर सुसाइड नोट बरामद किया गया। यह कुछ समय से अलग-अलग जगह पर डांस के कार्यक्रमों जाता था और कुछ समय से साड़ी पहन कर रहने लग गया था। फिलहाल, सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है।