लकड़ी का मुखौटा पहन खेखड़ा नृत्य
कवर्धा| तीन खाट को जोड़कर बनाई हाथी की आकृति। उस पर सवार पुरुष दल का प्रमुख। लकड़ी का मुखौटा पहन मांदर की थाप पर खेखड़ा नृत्य करते युवा-युवतियों की टोलियां। ये दृश्य किसी मंचीय कार्यक्रम का नहीं, बल्कि जिले के बैगा बाहुल गांव कांदावानी में फागुन उत्सव के दौरान देखने को मिला।