परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए लक्ष्य बनाकर बच्चों को पढ़ाएं: कमलेश
भास्कर न्यूज | उदयपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका में शाला प्रबंधन समिति की बैठक कर एसएमडीसी सदस्यों का गठन हुआ। मनोनीत सदस्यों की सर्व सहमति से विद्यालय संचालन के साथ बोर्ड परीक्षा रिजल्ट बेहतर करने शिक्षकों को निष्ठा पूर्ण कार्य करने कहा। एसएमडीसी अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद सदस्यों का गठन नहीं होने से विद्यालय के संचालन सहित विकास कार्य में गंभीर होकर अध्यक्ष के निर्देश पर बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में शाला प्रबंधन समिति के विभिन्न गतिविधि की सुचारू संचालन व आवश्यक क्रियाकलापों को नई दिशा प्रदान करने की कड़ी में आवश्यक पहल व कार्रवाई किए जाने का निर्णय करते हुए नए पदाधिकारी को अलग-अलग विषय वार जिम्मेदारी दी गई। बैठक में कमजोर बच्चों को अलग क्लास के माध्यम से मेरिट लाने की स्तर में पढ़ाई कराना, परीक्षा के बाद बच्चों के अंक को अभिभावक की जानकारी देना। शाला अनुदान राशि का उपयोग विद्यालय के कामों में लगाना, आईटी और हेल्थ केयर के शिक्षकों की पदस्थापना, विद्यालय में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करना आदि को लेकर चर्चा की गई। एसएमडीसी अध्यक्ष कमलेश जायसवाल ने कहा कि बेहतर परिणाम के लिए लक्ष्य बनाकर बच्चों को पढ़ाएं। बच्चों का परिणाम शत प्रतिशत लाने के उद्देश्य से विद्यालय में पढ़ाई से लेकर शिक्षकीय कार्य में सुधार के लिए प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ऋषि कुमार पाण्डेय व आशीष एक्का ने किया। इस दौरान कमलेश जायसवाल, संतोष जायसवाल, बनारसी दास, भरतलाल गुप्ता, धर्म सिंह, पप्पू दास, तपस्या सिरदार, अनीता सिंह यादव, अमरनाथ, तपेश्वर सिंह व अन्य मौजूद रहे।