रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर कलश यात्रा निकाली गई

बालोद| ग्राम मुढ़िया में भगवान श्री रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान भक्तों ने बाजे गाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया। इस अवसर पर बच्चे राम, लक्ष्मण व हनुमान के वेशभूषा में नजर आए। गांव के मानस मंडली ने रामायण का कार्यक्रम हुआ। शिवकुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे गांव में उत्साह का माहौल रहा।