राजनांदगांव में निकली कलश यात्रा:राजपूत क्षत्रिय महासभा का जलसा, युवाओं ने किया तलवारबाजी का प्रदर्शन

राजनांदगांव के ग्राम नाहंदा में घुमका राजपूत क्षत्रिय महासभा राहटा दाह उप समिति का आम जलसा मंगलवार को संपन्न हुआ। आम जलसा की शुरुआत कलश यात्रा से की गई। इस दौरान समाज के युवाओं ने तलवारबाजी का प्रदर्शन किया। आम जलसा में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संध्या भारद्वाज मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए समाज को एकता के सूत्र में बंधने, युवा शक्ति को जागृत करने, महिलाओं को आगे आने और समाज के विकास की बात कहीं। महिलाओं के अधिकार की बात महिला मंडल के अध्यक्ष शशि चौहान ने महिलाओं के अधिकार की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं को यथायोग्य सम्मान मिलना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सचिव तेज कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष बांके सिंह ने आम जलसा में अपना वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया। समाज में फिजूल खर्च का विरोध सभा में देवेश ठाकुर ने अपने कविता के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और समाज में बेटी की सुरक्षा शिक्षा एवं संस्कार देने का आह्वान किया। कार्यक्रम के संयोजक लालेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अतिथियों का आभार माना। उन्होंने समाज में फिजूल खर्च का विरोध किया, कहा कि समाज में महासभा के पदाधिकारियों का चुनाव प्रक्रिया को समाप्त कर योग्यता के आधार पर पदाधिकारी का मनोनयन किया जाना चाहिए। वही महासभा के पूर्व अध्यक्ष उजियार सिंह पवार, पूर्व कोषाध्यक्ष रमन सिंह पवार, वरिष्ठ सदस्य देवी सिंह भारद्वाज, प्रथम महिला अध्यक्ष सरस्वती भारद्वाज गुरुवेंद्र सिंह विनोद, नाहंदा के पूर्व सरपंच अंजनी विनोद की भी मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed