रायगढ़ में पत्रकारों ने अधिवक्ता संघ से की मुलाकात:बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या मामले में आवेदन सौंपकर आरोपियों की पैरवी नहीं करने की मांग
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पत्रकारों ने जिला अधिवक्ता संघ से मुलाकात करते हुए एक आवेदन सौंपा है। जिसमें बीजापुर के अधिवक्ता संघ से पत्रकार मुकेश चंद्राकार के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने के साथ ही आरोपियों के पक्ष में पैरवी नहीं करने की मांग की है। कल काफी संख्या में पत्रकार न्यायालय पहुंचे। यहां जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष लालमणि त्रिपाठी से मुलाकात की गई। उन्हें बीजापुर में पत्रकार के साथ हुए घटना से अवगत कराया और कहा कि जिस निर्ममता से हत्यारों ने पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या की है। उसे ध्यान में रखते हुए अधिवक्ता संघ आरोपियों के पक्ष में न्यायालय में प्रकरण न लड़े न ही उनकी पैरवी करने की मांग की। पत्रकारों ने बीजापुर अधिवक्ता संघ के नाम से आवेदन जिला अधिवक्ता संघ को सौंपा है। पत्रकारों ने आवेदन की एक प्रतिलिपि बिलासपुर अधिवक्ता संघ को भी भेजने की बात कही है। बीजापुर अधिवक्ता संघ को भेजेंगे आवेदन
जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष लालमणि त्रिपाठी ने कहा कि आवेदन को बीजापुर जिला अधिवक्ता संघ तक भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताया और अधिवक्ताओं से चर्चा कर प्रयास किया जाएगा कि राज्य भर से कोई अभी अधिवक्ता आरोपियों के पक्ष में पैरवी नहीं करे। ताकि आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।