पत्रकार हत्याकांड…SIT पहुंची क्राइम लोकेशन:सेप्टिक टैंक का स्लैब निकाला, कर रही जांच, मुकेश चंद्राकर की 1 जनवरी को हुई थी हत्या, 4 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले की जांच करने SIT क्राइम लोकेशन पहुंची है। जिस सेप्टिक टैंक से मुकेश की लाश निकाली गई थी, अब उसका पूरा स्लैब निकाला गया है। SIT की टीम बारीकी से हर एक पहलुओं की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारों में 3 मुकेश के चचेरे भाई ही हैं। इस हत्याकांड के बाद सरकार ने ASP मयंक गुर्जर (IPS) के नेतृत्व में 11 सदस्यीय SIT टीम का गठन किया था। वहीं SIT टीम लगातार इस घटना की छानबीन कर रही है। हत्यारों से पूछताछ भी की जा रही है। डिनर करने बुलाया और मार डाला दरअसल, बीजापुर के ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के घर में मुकेश की हत्या की प्लानिंग बनी थी। वहीं सुरेश चंद्राकर के छोटे भाई रितेश ने 1 जनवरी की रात मुकेश को सुरेश के बैडमिंटन कोर्ट परिसर में डिनर करने बुलाया था। जहां सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके के साथ मिलकर मुकेश को मार डाला। 1 जनवरी की रात मुकेश की हत्या की गई। सभी आरोपी गिरफ्तार सुरेश के तीसरे भाई दिनेश ने महेंद्र के साथ मिलकर मुकेश के शव को टैंक में डाल दिया था। जिसके बाद इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड सुरेश खुद हैदराबाद भागा और अपने भाई रितेश को रायपुर की तरफ भगा दिया था। वहीं पुलिस ने 3 तारीख को शव बरामद कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये हैं टीम के सदस्य …………………………………. यह खबर भी पढ़िए… नमस्कार मैं मुकेश चंद्राकर हूं…ये मेरी कहानी है:CM बनने का सपना था, मैकेनिक से बना पत्रकार; नक्सलियों के चंगुल से जवान को छुड़ाया बाबू मुशाई…जिंदगी बड़ी होनी चाहिए, लंबी नहीं… बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर को महज 33 साल की उम्र में जान गंवानी पड़ी, लेकिन ये 33 साल की जिंदगी में उसने बड़ा नाम कर लिया। इसमें से एक बड़ी अचीवमेंट थी नक्सलियों के चंगुल से CRPF जवान और सब इंजीनियर को छुड़ाना। यहां पढ़ें खबर… पत्रकार हत्याकांड…मारने से पहले हत्यारों ने खिलाया खाना:चचेरे भाइयों ने मारा, इनमें जिगरी दोस्त था रितेश, भागने का पहले से तय था रूट तारीख 1 जनवरी 2025 समय – शाम 7 बजे….ये वो तारीख और वक्त है, जब बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर का मर्डर हुआ। हत्यारों ने पहले डिनर पर बुलाया। खाना खिलाकर जमकर पीटा। जब मुकेश अधमरा हो गया, तो उसका गला घोंटा, फिर धारदार हथियार से सिर पर मारा, जिससे ढाई इंच घाव हो गया। यहां पढ़ें खबर…