जंगलेसर ने सिब्दी को हराकर जीती ग्राम स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा
जेवरतला रोड| चैंपियन इलेवन ट्रॉफी ग्राम स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन ग्राम टटेंगा के हाई स्कूल मैदान में हुआ। जिसमें प्रथम जंगलेसर, द्वितीय सिब्दी, खुर्सीपार तृतीय स्थान पर रहे। इसके पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देते हुए सफल होने की सराहना की। इस अवसर पर किशोरी साहू, रामलाल नायक, उत्तमचंद साहू, सरपंच टुमन साहू, योगेश्वर सिवना, नोवेलदीप गंजीर, चंद्रशेखर उर्वशा, बुधरू यादव, हेमंत करायत, वीरेंद्र यादव, देवी सुधाकर, भोला साहू उपस्थित थे।