जैन सा​ध्वी ने बच्चों को बड़ा नहीं बल्कि बेहतर बनने की सीख दी

कलंगपुर| शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचांदूर एवं गुंडरदेही के संयुक्त तत्वाधान में 7 दिवसीय रासेयो शिविर ग्राम कलंगपुर आयोजित है। पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। प्रभातफेरी, योग परियोजना कार्य शाला प्रांगण की सफाई भोजन अवकाश बौद्धिक परिचर्चा सत्र में संजय शुक्ला कार्यक्रम अधिकारी गुंडरदेही कौशल गजेंद्र उपस्थित रहे। इस दौरान जैन साध्वी द्वारा बच्चों को बड़ा नहीं बेहतर बनने की सीख दी। स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सरपंच पुष्पा सिन्हा, शाला विकास समिति के अध्यक्ष विकास जैन, उपसरपंच राजेंद्र जैन, कुशलराम साहू, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष गोविंद राम सिन्हा, रामेश्वर महतो, दिलीप कुमार कुल्हारे,डोंगरमल जैन, नारायण चंदन,कोमल कुल्हारे,रोशनी साहू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *