बलरामपुर में हाथी दांत, तेंदुए व भालू की खाल जब्त:वनविभाग ने 5 तस्करों को पकड़ा, सरगुजा में लकड़बग्घे के साथ पकड़े गए 2 आरोपी

बलरामपुर जिले में वनविभाग के अमले ने रामानुजगंज में दो तेंदुए की खाल एवं एक भालू की खाल के साथ 2 आरोपियों को और वाड्रफनगर में 2 हाथी दांत के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। तेंदुए व भालू की खाल व हाथी दांत कहां से लाए गए थे, इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है। वहीं सरगुजा जिले में वनविभाग ने लकडबग्घे की खाल के साथ दो ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के रामानुजगंज क्षेत्र में वनविभाग की उड़नदस्ता टीम ने तेंदुए की दो खाल और भालू के चमड़े के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों की शिनाख्त अनिल कुमार निवासी बभनी, जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश और रामबचन निवासी पुरानीडीह, रामानुजगंज के रूप में की गई है। आरोपी तेंदुए व भालू की खाल बेचने की फिराक में थे। खाल कहां से लाया गया, इसकी जांच की जा रही है। हाथी दातों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में हाथी के दो दातों के साथ वनविभाग के उड़नदस्ता टीम ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। वाड्रफनगर एसडीओ फारेस्ट अनिल पैकरा ने बताया कि राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम को हाथी दातों के बिक्री की कोशिश की जानकारी मिली थी। अमले ने आरोपियों को पकड़ने के लिए हाथी दांतों का सौदा करने का झांसा दिया। उड़नदस्ता टीम ने हाथी दांतों के साथ मोहन सिंह (24) निवासी रघुनाथनगर, बलरामपुर, लक्ष्मण सिंह (30) निवासी गोविंदपुर, सूरजपुर और दिलदार सिंह (27) निवासी गोवर्धनपुर, बलरामपुर को गिरफ्तार किया है। हाथी दांत पुराने हैं एवं व्यस्क हाथी के हैं। हाथी दांत कहां से लाए गए थे, इसकी जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। सरगुजा में लकड़बग्घे की खाल के साथ दो गिरफ्तार
सरगुजा में वनअमले ने लकड़बग्घे की खाल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मैनपाट के उल्टापानी में जड़ी-बूटी बेचने वालों से वनविभाग के कर्मियों ने बाघ की मूछ का बाल, भालू व शाही के शरीर के अंग खरीदने का सौदा किया था। इस दौरान वनकर्मियों से बाघ की खाल का सौदा आरोपियों ने पौने दो लाख में किया। अंबिकापुर रेंजर निखिल पैकरा ने बताया कि सौदे के अनुसार आरोपी लकड़बग्घे की खाल लेकर रजपुरी कला में पहुंचे और उसे बाघ की खाल बताकर वनकर्मियों को सौंपा। दोनों को वनकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में रंगीनी साय निवासी बेलदगी, लखनपुर और पोर्ते शिकारी निवासी पत्थलगांव शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed