भूमाफियाओं का ही राज:अवैध प्लॉटिंग रोकने रोड काटी, बाउंड्रीवॉल गिराई, 2 माह बाद उसी जगह फिर बिक रहे प्लॉट

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद पिछले 2 महीने के दौरान शहर और आउटर में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ निगम की टीम बुलडोजर लेकर उतरी और ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी। एक के बाद एक 90 से ज्यादा जगहों पर तोड़फोड़ की गई। ज्यादातर इलाकों में कृषि जमीनों को बिना ले आउट और डायवर्सन के जहां जहां प्लॉट काटकर बेचा जा रहा था, वहां बुलडोजर चलाया गया। कहीं बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी गई थी तो कहीं प्लॉट काटकर मुरुम की अस्थायी सड़क तक बना दी गई थी। निगम के दस्तों ने अवैध प्लाटिंग को रोकने लगातार कार्रवाइयां कीं। लेकिन एक बार कार्रवाई करने के बाद निगम का अमला वहां दोबारा झांकने तक नहीं गया। निगम की कार्रवाइयों का असर और हकीकत बताती रिपोर्ट: राजधानी के 70 के साथ-साथ आउटर के एक दर्जन से ज्यादा वार्डों में अवैध प्लाटिंग और कब्जे का खेल चल रहा है। नगर निगम ने सभी 10 जोन के तोड़फोड़ दस्तों ने अवैध प्लाटिंग की सड़कें काटी, बाउंड्री भी तोड़ीं। अब वहां क्या स्थिति है, इसका पता लगाने के लिए भास्कर टीम करीब दो दर्जन ऐसी जगहों पर पहुंची जहां बड़ी कार्रवाई की गई थी। ग्राउंड पर हकीकत चौंकाने वाली थी। मुरुम की सड़क जिसे काटा गया था उसे प्लाटिंग करने वालों ने पाट दिया है। बुलडोजर से तोड़ी गई दीवार दोबारा बना दी गई है। करीब 200 एकड़ जमीन पर कार्रवाई की, लेकिन जमीन दलालों ने पहले ही बेच
निगम रिकार्ड के अनुसार ही 1 सितंबर से 15 दिसंबर तक 200 एकड़ से ज्यादा जमीन में हो रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई है। लेकिन कार्रवाई के पहले ही लगभग सभी जगहों पर प्लाटिंग शुरू हो गई थी और सड़कें भी बना दी गई थीं। इन सभी जगहों पर प्लाटिंग करने वालों ने लोगों से बयाना लेकर जमीन बेच दी थी। इसलिए यहां जमीन लेने वालों की परेशानी और बढ़ गई है। हालात ये हैं कि जहां अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जहां कार्रवाई की गई वहां अधिकतर जगहों पर बनीं बाउंड्रीवॉल पर नाम-नंबर तक लिखे हुए हैं कि प्लॉट खरीदने के लिए यहां संपर्क करें। भास्कर लाइव आवासीय जमीन बताकर बेच रहे प्लॉट गोंदवारा में तीन एकड़ जमीन पर हुई अवैध प्लाटिंग को रोका गया था। लेकिन इससे थोड़ी दूर पर ही छोटे-छोटे प्लॉट बिना ले आउट एप्रूवल के बेचे जा रहे हैं। जरवाय में करीब दो महीने पहले 50 एकड़ जमीन में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि यह लोगों को पहले ही प्लॉट बेचे जा चुके हैं। अभी भी सौदे हो रहे हैं। बोरियाखुर्द में करीब पांच एकड़ जमीन से अवैध प्लाटिंग हटाई गई। अभी इसके चारों ओर अवैध प्लाटिंग हो रही। बिना डायवर्सन व ले-आउट अप्रूवल के जमीन बेच रहे। सीधी बात – अबिनाश मिश्रा, कमिश्नर ननि रायपुर जरूरत पड़ी तो अलग सेल बनाएंगे अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई के बाद निगम वाले नहीं जाते?
-सभी जोन वालों से कहा है​ हर कार्रवाई का फॉलोअप लें।
सवाल: जमीन दलाल बेखौफ होकर अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं?
-खसरा नंबर ब्लॉक हैं, 50 से ज्यादा एफआईआर भी।
सवाल: लोगों को धोखाधड़ी से बचाने कोई सिस्टम ही नहीं है?
-जरूरत पड़ी तो इस काम के लिए अलग सेल बना देंगे। ऐसे समझें, अवैध प्लॉट बड़ी मुसीबत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed