टीबी के लक्षण वाले मरीजों की एक्स-रे और मशीन से जांच अनिवार्य रूप से करें
बालोद| मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमके सूर्यवंशी ने 100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली। कार्यक्रम के लक्ष्य एवं उद्देश्य को समय सीमा पर पूरा करने व अभियान के दौरान टीबी के लक्षण वाले मरीजों का अनिवार्य रूप से एक्स-रे एवं नाट मशीन से जांच कराने को कहा। सहायक नोडल अधिकारी ने एनक्यूएएस संबंधी जानकारी, आईएच आईपी ऑनलाइन एंट्री, वयोवृद्ध सेवाओं की जानकारी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य मेला एवं जन आरोग्य समिति की बैठक करने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह, सहायक नोडल अधिकारी संदीप मेश्राम, जिला सलाहकार अरविंद मिश्रा, जिला समन्वयक सत्येंद्र साहू समेत अन्य उपस्थित थे।