प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला मुजगहन में न्योता भोज
जेवरतला रोड| शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला मुजगहन में न्योता भोज कराया गया। मध्यान्ह भोजन संचालन समिति के साथ ही शिक्षक स्टाफ अलग-अलग दिन न्योता भोज कराया। बच्चों को खीर, पूड़ी, भजिया और टमाटर चटनी परोसा गया। इस अवसर पर प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक चंदूलाल सोनकर, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक हेमकुमार भूआर्य, शिक्षक देवेश कुमार, प्रमोद कुमार साहू, शिक्षिका ललिता साहू, नूतन यादव उपस्थित रहे।