कार्यशाला में बालिकाओं से साझा की शिक्षा और रोजगार से जुड़ी जानकारी
कवर्धा| लोधी समाज की ओर से बालिका उत्थान और विकास संबंधित कार्यशाला का आयोजन कबीरधाम के सभी सर्किल अंतर्गत गांवों में किया जाएगा। इस कड़ी में गुरुवार को ग्राम जिंदा में कार्यशाला की शुरुआत की गई। कार्यशाला के मुख्य वक्ता के तौर पर समाज के जिलाध्यक्ष संतोष कौशिक और प्रदेश संगठन मंत्री जीवन कौशिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिंदा सर्किल अध्यक्ष अजीत कौशिक ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी और भारत माता के तैलचित्र की पूजा अर्चना कर की गई। सर्किल अध्यक्ष अजीत कौशिक ने उपस्थित सभी समाजजनों, महिला शक्ति और बच्चियों का स्वागत किया। समाज प्रमुख बृजनंदन कौशिक, लक्ष्मण कौशिक, रघ्घू कौशिक, घसिया कौशिक, बबला कौशिक ने अपने विचार साझा किए। प्रदेश संगठन मंत्री जीवन कौशिक ने बच्चियों से वार्तालाप करते हुए शिक्षा व रोजगार संबंधित जानकारी साझा की। विभिन्न आपातकालीन नंबर जैसे महिला और चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी। जिलाध्यक्ष संतोष कौशिक ने बच्चों के साथ संवाद किया और कहा कि समाज बच्चों के विकास के लिए हमेशा तत्पर है। अंधविश्वास और कुरीतियों से दूर रहने, विज्ञान व तकनीकों के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम में महिला संगठन के महासचिव भगवती कौशिक, कांति कौशिक, सुमन लता कौशिक और सामाजिक वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।