यातायात कर्मियों के साथ अभद्रता, युवक ने की गाली-गलौच:चेकिंग के दौरान बुलेट सवार को रोका, वीडियो बनाने पर की छीनाझपटी
सरगुजा में यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक ने यातायात कर्मियों के साथ जमकर अभद्रता की। युवक ने यातायात कर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए वीडियो बना रहे आरक्षक से छीना-झपटी भी की। युवक से विवाद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मामला कोतवाली थानाक्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया गया है और प्रमुख चौक-चौराहों पर जांच के साथ ही चालानी की कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के दरिमा चौक पर यातायात पुलिसकर्मियों ने एक बुलेट चालक को रोका तो वह यातायात कर्मियों से उलझ गया। भड़के युवक ने की गाली-गलौच
यातायात कर्मियों द्वारा रोके जाने से भड़के युवक ने यातायात कर्मियों के साथ जमकर गाली-गालौच भी की। इस दौरान वीडियो बना रहे एक यातायात कर्मी का मोबाइल भी छीनने की कोशिश की और उसे धमकाया कि मोबाइल के साथ उसे भी पटक देगा। युवक ने कहा कि बुलेट में मॉडीफाइड साइलेंसर नहीं है। इसे लेकर विवाद की स्थिति बनी, क्योंकि बुलेट के साइलेंसर से तेज आवाज आ रही थी। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। युवक का व्यवहार गलत, कार्रवाई होगी
मामले में सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। युवक का व्यवहार अनुचित है। मामले में युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। घटनाक्रम को लेकर जानकारी ली जा रही है। यातायात सप्ताह चला रही पुलिस
पुलिस द्वारा 36 वां यातायात सप्ताह चलाया जा रहा है। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने तथा हेलमेट पहनने की सलाह दी जा रही है। इस दौरान तीन सवारी वाहन चालकों के साथ मॉडीफाइड साइलेंसर वाले बुलेट चालकों पर जुर्माना भी किया जा रहा है।