राजनांदगांव में पुलिया-रोड के बीच डाल दी मिट्टी:बारिश में बह गई थी सड़क, हजारों लोगों की आवाजाही; हादसे की आशंका
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थित कोटरासरार से मोखली रोड पर सितंबर महीने के बाढ़ में एप्रोच रोड बह गई। आवाजाही के लिए बीच में मिट्टी डालकर अस्थाई व्यवस्था तो कर दी गई, लेकिन पुलिया के दोनों किनारे में गैप दे दिया गया है। इससे आवाजाही करने वाले वाहन कभी भी नीचे गिरकर हादसे का शिकार हो सकते हैं। बता दें कि इस क्षेत्र में आवाज आएगी यह एक मात्र सड़क है, जो शिवनाथ नदी पर बने पुलिया को यह सड़क जोड़ती है। बड़ी आबादी इस सड़क से आवाजाही करती है। कोटरासरार से मोखली जाने वाले मार्ग पर स्थित इस पुलिया का उपयोग हजारों साधनों के निकलने का यह एकमात्र सड़क है। नदी के किनारे होने के कारण दोनों एप्रोच रोड बारिश के दौरान शिवनाथ नदी की बाढ़ में बह गई थी। विभागीय अधिकारी कह रहे कि शासन से मरम्मत के लिए फंड नहीं आया है। इसलिए अस्थाई व्यवस्था से काम चल रहा है।