रायगढ़ में पति के पिटाई से पत्नी की मौत:खाना बनाने से मना करने पर शराब के नशे में दिया घटना को अंजाम, मारपीट से छाती की हड्डी भी टूट गई
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में पति ने अपनी पत्नी की लात से जमकर पीटाई कर दी। शराब के नशे में इतना पीटा कि वह बेहोश हो गई और जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सुखवास गहनाझरिया का रहने वाला त्रिलोचन नागवंशी 35 साल व उसकी पत्नी वेदमति नागवंशी 26 साल दोनों शराब पीने के आदि थे। अक्सर दोनों साथ में शराब पीते थे। 1 जनवरी को नए साल को लेकर सुबह से दोनों ने शराब पी। इसके बाद शाम को त्रिलोचन खाना बनाने बोला, तो उसकी पत्नी वेदमति ने कमर में दर्द होने की बात कहते हुए खाना बनाने से इंकार कर दिया। इससे दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और त्रिलोचन ने उसके सिर, चेहरा व छाती में जमकर लात मारने लगा। इससे वेदमति बेहोश हो गई। छाती की हड्डी टूट गई
मारपीट से जब उसकी हालत गंभीर होने लगी, तो शनिवार को उसे लैलूंगा अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि त्रिलोचन ने इस कदर उसे लात ही लात मारा कि उसके छाती की हड्डी भी टूट गई। इसके अलावा चेहरे में भी चोट के निशान थे।
पुलिस हिरासत में आरोपी
घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है और आगे की प्रक्रिया की जा रही है।