रायगढ़ में पति अपनी पत्नी से कहता दूसरी शादी करूंगा:दहेज में तू सोना-चांदी व बाईक नहीं लायी, मां के साथ मिलकर करता था मारपीट, पीड़िता ने लिखाई रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। जिसमें विवाहिता से पति व सास दहेज में सोना-चांदी व बाईक की मांग करते हुए मारपीट करते थे। साथ ही विवाहिता का पति दूसरी शादी करने की भी धमकी देता था। घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया के गंज पीछे रहने वाली बुलबुल महंत 22 साल की शादी मुरा निवासी भवानी दास महंत के साथ 5 जून 2024 को सामाजिक रितिरिवाज के साथ अड़भार के मंदिर में हुई थी। शादी के करीब 1 माह तक दोनों के बीच सब ठीक चल रहा था। उसके बाद भवानी दास महंत व उसकी मां ज्योति महंत दहेज में सोना-चांदी व बाईक की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे। मायके में पीड़िता को छोड़ा
दहेज की मांग को लेकर भवानी दास महंत मारपीट करते हुए दूसरी शादी करने का भी धमकी देता था। बताया जा रहा है कि करीब सप्ताह भर पहले बुलबुल के पति व सास ने उसे उसके मायके गंज पीछे घर में छोड़ने गए और यहां भी दहेज की मांग को लेकर बुलबुल व उसकी मां के साथ मारपीट किए।
मोबाईल को तोड़ दिए
पति व सास के द्वारा किए जा रहे प्रताड़ना के बारे में बुलबुल अपने मायके में न बता पाए, इसलिए उसके दो मोबाईल को भी भवानी दास महंत ने तोड़ दिया था। इसके बाद मायके पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने इसकी लिखित शिकायत थाना में की थी।
पीड़िता को रखने से कर दिया इंकार
तब पुलिस ने उन्हें समझाईश भी दिया, लेकिन उसके पति व सास ने उसे रखने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने ससुराल पक्ष के दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 3(5)-बीएनएस, 85-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आगे की कार्रवाई की जा रही
इस संबंध में भूपदेवपुर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव ने बताया कि बुलबुल महंत ने पति व सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। मामले में कल अपराध कायम कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।