रायगढ़ में हाथी को गुड़-केले में खिला रहे दवा:पेट में घाव और पैरों में सूजन, बेहरामार के जंगल में कर रहा विचरण
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक हाथी विचरण कर रहा है। जो धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज के जंगल में है। इस हाथी के पेट के पास घाव और सामने के पैरों में सूजन है। ऐसे में हाथी का इलाज किया जा रहा है। विभाग हाथी को गुड़ और केले में दवा मिलाकर खिला रहा है। जानकारी के मुताबिक 3 दिन पहले कोरबा वन मंडल की ओर से मांड नदी को पार कर एक बीमार हाथी छाल रेंज के बेहरामार जंगल में आया। जब इसकी जानकारी वन अमले को लगी, तो उस पर निगरानी करनी शुरू कर दी गई। ऐसे में वहां के पशु चिकित्सकों के सुझाव से छाल रेंज में भी उसे दवा दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गुड़ और केला में दवा को मिला दिया जाता है। इसके बाद उसे हाथी के सामने कुछ दूरी में रख दिया जाता है। हाथी धीरे-धीरे केले और गुड़ तक पहुंचकर उसे खा लेता है। इस तरह उसका इलाज विभाग द्वारा किया जा रहा है। चलने में हो रही परेशानी बताया जा रहा है कि हाथी के सामने पैर में सूजन है और पहले पेट के पास चीरा लगाकर इलाज किया गया था। ऐसे में उसे चलने में भी थोड़ी परेशानी है और धीरे-धीरे वह एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा रहा है। हाथी मित्र दल, हाथी ट्रैकर और वन कर्मियों के द्वारा लगातार उस पर निगरानी की जा रही है। पहले कोरबा वन मंडल में था छाल रेंज के प्रभारी रेंजर चंद्रविजय सिंह सिदार ने बताया कि नर हाथी है और उसकी उम्र लगभग 25 साल होगी। कुछ समय पहले यह हाथी कोरबा में था, लेकिन अब धरमजयगढ़ वन मंडल में उसके आने से उस पर नजर रखी जा रही है। अभी यह हाथी बेहरामार जंगल के कक्ष क्रंमाक 548 PF में है।