रायगढ़ में महिला से सोने के जेवरात की ठगी:महिला का बच्चा संकट में है कहकर बातो में उलझाया, ठग बोले- पीछे नहीं देखना और जेवरात लेकर भाग गए

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक महिला ठगी का शिकार हो गई। ठगो ने उसे बातों में उलझाया और उसके करीब 8 तोला पहले सोने के जेवरात उतरवाकर उसे लेकर भाग गए। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस जांच में जूटी है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है। एमजी रोड क्षेत्र में रहने वाली संजना अग्रवाल 40 साल आज दोपहर सुभाष चौक की ओर किसी काम से गई थी। तभी एक युवक उसके पास पहुंचा और दांत के डाॅक्टर का पता पूछा। तब संजना ने उसे नहीं जानने की बात कही, तो उसने खुद को उज्जैन का पंडित बताकर प्रसाद के नाम पर नालियल मांगा और कहा कि अपने सोने के कंगन, अंगूठी व चैन को एक पर्स में डाल दो, नहीं तो तुम्हारे बच्चे को कुछ हो जाएगा। उसके बाद दूसरा युवक भी वहां आ गया और उसने भी संजना को अपने झांसे में लेकर बातों में उलझाए रखा।
मौका पाकर ठग हुए फरार
संजना ने पर्स में जब जेवरात को डाला तो ठगो ने उसके हथेली में पानी दिया और कहा भगवान का नाम लेकर सौ कदम चलते हुए पीछे नहीं देखने कहा। जिसके बाद संजना डरकर आगे चलने लगी। तब दोनों ठग उसके जेवरात को लेकर मौके से फरार हो गए। संजन जब पलटी तो देखी कि दोनों युवक वहां नहीं थे। तब हुआ ठगी का अहसास
जिसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को लगी, तो कोतवाली व सायबर की टीम मौके पर पहुंची। मामले में आसपास के सभी CCTV को देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि ठगों में एक पतला और एक मोटा युवक है। इसमें एक युवक सफेद शर्ट काली पैंट पहने हुआ है। पुलिस CCTV फूटेज खंगााल रही
इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि दो युवकों ने महिला को डेंटल क्लिनिक का पता पूछने के नाम पर रोका था। उसके बाद आरोपियों ने महिला से आपका बच्चा संकट में है कहकर बातों में उलझाए रखा और घटना को अंजाम दिया है। आसपास के सीसीटीवी फूटेज देखे जा रहे हैं। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *