रायगढ़ में टकला कहकर चिढ़ा रहा था मूंगफली व्यवसायी:मना करने पर युवक को लोहे के छड़ से पीटा, पैर हुआ फ्रैक्चर, जान से मारने की धमकी भी दी
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें टकला कहने से मना करने पर मूंगफली ठेला के व्यवसायी ने युवक की लोहे के छड़ से पीटाई कर दी। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधर नगर चौक के पास रहने वाला सूरज बैरागी 23 साल रोजी मजदूरी का काम करता है। 1 जनवरी को उसके मौसा का निधन होने से उसने मुंडन कराया था। अगले दिन रात करीब 10 बजे वह अपने घर से निकला और चक्रधर नगर रेलवे फाटक के पास चरण सिंह से मूंगफली खरीदने गया था। तब चरण सिंह उसे टकला-टकला बोलकर चिढ़ाने लगा। सूरज ने उसे चिढ़ाने से मना किया,तब चरण सिंह उसके सिर पर हाथ फेरने लगा। इससे उनके बीच विवाद हो गया और चरण सिंह ने गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे लोहे के छड़ से उसकी जमकर पीटाई कर दी। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज
इससे सूरज के पैर में गंभीर चोट पहुंची। मारपीट की घटना को देखकर अन्य युवक वहां पहुंचे और बीच-बचाव कर सूरज को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बताया जा रहा है कि छड़ से मारने के कारण सूरज का पैर फ्रैक्चर हो गया। अस्पताल से ईलाज कराने के बाद घायल ने शनिवार को मामले में रिपोर्ट दर्ज कराया है। जहां पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।