रायगढ़ में सायकिल सवार को कार चालक ने ठोका, मौत:लकड़ी काटने घर से निकला था, संबलपुरी रोड पर हुआ हादसा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कार के चालक ने सायकिल सवार बुर्जुग को जबरदस्त ठोकर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम संबलपुरी का रहने वाला सुनाउ खड़िया 60 साल कल लकड़ी काटन के लिए सायकिल से संबलपुरी वाटर पार्क की ओर जा रहा था। तभी हमीरपुर की ओर से आ रहे कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जबरदस्त ठोकर मार कर फरार हो गया। घटना के बाद जब मामले की जानकारी आसपास के लोगों को लगी, तो काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। डाॅक्टरों ने मृत घोषित किया
ग्रामीणों ने घायल सुनाउ खड़िया को तत्काल जिला अस्पताल ईलाज के लाए और गांव के निराकर राठिया के साथ सुनाउ खड़िया का पुत्र जगमोहन खड़िया अस्पताल पहुंचा, तो डाॅक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज
बताया जा रहा है कि कार की ठोकर से सायकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद जगमोहन ने चक्रधर नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *