आरक्षण कटौती के विरोध में OBC वर्ग का चक्काजाम:कांकेर में 2 घंटे तक थमे रहे बस-ट्रकों के पहिए; एम्बुलेंस-स्कूल वाहन को दिया रास्ता

छत्तीसगढ़ के कांकेर में अन्य पिछड़ा वर्ग ने सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में चक्काजाम किया। चक्काजाम से यात्री बसों समेत सभी वाहनों के पहिए थमे रहे। एम्बुलेंस के अलावा परीक्षार्थियों को आवागमन के लिए रास्ता दिया गया। इसके अलावा VIP वाहनों के साथ विवाद होता रहा। अन्य पिछड़ा वर्ग के जनप्रतिनिधियों अनुसार नगरीय निकाय चुनाव के ठीक पहले पार्षदों का आरक्षण तय किया जा चुका है। आरक्षण तय होने के दौरान नगर पालिका कांकेर से 1 सीट, नगर पंचायत भानुप्रतापपुर से 2 सीट की कटौती हुई और नगर पंचायत अंतागढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग को एक भी सीट नहीं मिल पाई। इसके विरोध में OBC वर्ग ने बस्तर बंद का आह्वान किया था। चक्काजाम में होता रहा विवाद, कार का कांच टूटा चक्काजाम में आपातकालीन वाहनों को छूट देने के दौरान VIP वाहनों को भी आगे बढ़ाए जाने से लगातार विवाद होता नजर आया, जिसमें कई बार कार्यकर्ता अपने नेता से ही विवाद में उलझे नजर आए। 1 घंटे में खुल गई दुकान, बंद बेअसर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पूरे शहर में घूमकर नेताओं ने एक-एक दुकानों को बंद करवाया। चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया। बावजूद इसके 1 घंटे बाद दोपहर 12 बजे शहर की सारी दुकानें खुल गई और बस्तर बंद बेअसर नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed