कोरबा में ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को कुचला:आक्रोशित भीड़ ने 2 ट्रैकों में लगाई आग, शव सड़क पर रखकर किया चक्काजाम
कोरबा में बुधवार की शाम रताखार के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित भीड़ ने मौके पर मौजूद दो ट्रैकों को आग के हवाले कर दिया। तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने का प्रयास में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि राताखार निवासी टिका यादव पिता प्रेम यादव एक्टिवा में सवार होकर किसी काम से दर्री पूल की तरफ गया हुआ था। लौटते समय एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते राहगीरों के भीड़ जमा हो गई और आक्रोशित लोगों ने मौके पर ही चक्काजाम कर दिया। मृतक की पहचान होने के बाद कुछ लोगों ने मौके पर खड़े दो ट्रैकों में आग लगा दी।कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली, लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव को पुलिस को उठाने नहीं दिया। अंधेरा होने के कारण लोगों की भीड़ बढ़ती गई। कुछ लोगों ने पथराव भी किया, जिसमें कुछ लोगों को चोट भी आई है। हालात को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। तनाव की स्थिति बनी हुई है।